🎀 *महिला टीचर ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ मारा: अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया; ग्रामीण बोले- डेपूटेशन आदेश निरस्त होने से नाराज थी* 🎀
फलोदी. लोहावट तहसील के सरकारी स्कूल में सोमवार दोपहर एक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है, जबकि प्रधानाध्यापक ने मारपीट का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात 8:30 बजे तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था।
*डेपूटेशन आदेश निरस्त होने के बाद हुआ विवाद*
इस मामले में एसएमसी सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें एसएमसी सदस्यों ने बताया कि घटना शिक्षिका के डेपूटेशन आदेश को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। 5 दिसंबर को शिक्षिका का फलोदी के लिए डेपुटेशन आदेश जारी हुआ था। शिक्षकों की कमी को देखते हुए एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने 9 दिसंबर को यह आदेश निरस्त कर दिया। इससे शिक्षिका और उनके पति नाराज हो गए। आरोप है कि शिक्षिका के पति ने प्रधानाध्यापक पुरखाराम को फोन पर धमकाया था।
*ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग*
घटना की जानकारी मिलने पर एसएमसी सदस्य, ग्रामीण और अभिभावक स्कूल पहुंच गए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और आगे की कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर एसएमसी सदस्य रामचंद्र, हनुमानराम, श्रीराम, बंशीलाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
📲 𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐠𝐫𝐚𝐦 ⤵️
https://telegram.me/gurusarthi
💬 𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐀𝐩𝐩 ⤵️ https://whatsapp.com/channel/0029VaAQQTrK0IBdaoDfOC1Z
✦━━━━━✧📖✧━━━━━✦