⚖️ विधानसभा सत्र मे कर्मचारी अवकाश से संबंधित आदेश
📝 शासन सचिव महोदय, प्रारंभिक शिक्षा (आयोजन) विभाग, जयपुर के पत्र के क्रम में सूचित किया जाता है कि—
🏛️ 16वीं राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र
📅 बुधवार, 28 जनवरी 2026 से आहूत हो चुका है।
🚫 अवकाश पर सख्त निर्देश
👨🏫 स्कूल शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के समस्त राजकीय व अधीनस्थ विभागों के
👮♂️ अधिकारी एवं कर्मचारी—
❌ विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी प्रकार का अवकाश
👉 सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
⚠️ विशेष परिस्थिति में ही
📌 उचित कारण सहित अवकाश आवेदन प्रस्तुत करने पर
✔️ सक्षम स्तर से स्वीकृति के बाद ही अवकाश मान्य होगा।
🔴 यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी का पूर्व में स्वीकृत अवकाश है,
➡️ तो उसे स्वतः निरस्त माना जाएगा।
📌 आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।
👤 मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
📍 समग्र शिक्षा, झालावाड़
https://t.me/gurusarthi/28135
🔔 शिक्षक साथियों व कर्मचारियों के लिए अत्यंत आवश्यक सूचना
📲 कृपया इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी तक जानकारी पहुँचे 🙏