🏫 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर
🎓 एकल/द्विपुत्री योग्यता पुरस्कार योजना – 2025
📢 आवेदन पत्र आमंत्रण सूचना
✨ पात्रता ✨
📚 बोर्ड द्वारा परीक्षा-2025 में सम्मिलित ऐसी प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने
👉 राज्य स्तर या जिला स्तर पर निर्धारित Cut-Off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों,
और
👧
✔️ परिवार की एकमात्र संतान हों या
✔️ परिवार में दो संतानें हों और दोनों ही पुत्रियाँ हों या
✔️ तीन पुत्रियाँ हों, जिनमें एक पुत्री के बाद दो जुड़वां पुत्रियाँ हों —
वे इस पुरस्कार योजना हेतु आवेदन की पात्र हैं। 🎖️
👇👇
https://t.me/gurusarthi/28054
🗂️ आवेदन की अंतिम तिथि 🗓️
📌 बोर्ड कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 22.02.2026
⛔ अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
🌸 सभी पात्र बालिकाओं को अग्रिम शुभकामनाएं! 🌸