KVS & NVS
▶️ आवेदन की अन्तिम तिथि 04/12/2025
▶️ PGT & TGT और Non teaching पदों के लिए यह वैकेंसी है।
▶️ इसमें चयन प्रक्रिया PGT & TGT के लिए तीन चरणों में होगी। पहले चरण में प्री पेपर होगा,जिसे क्वालिफाई (पास) करना है और इसके बाद दूसरे चरण का पेपर आपके सब्जेक्ट का होगा और इसमें चयन होने के बाद इन्टरव्यू होगा जिसमें 15% नम्बर इन्टरव्यू के तथा 85% नम्बर दूसरे चरण की परीक्षा के जोङकर मैरिट बनेगी।
PGT:-
➡️ आप बीए या बीएससी या बीकाॅम आदि किसी से भी हो, कोई दिक्कत नहीं है।
आप जिस सब्जेक्ट से फाॅर्म अप्लाई कर रहे हैं,उससे MA/Msc/Mcom होनी चाहिए और उसमें 50% अंक जरूरी है तथा साथ में बीएड भी 50% अंकों से होनी चाहिए।
जैसे - आप इतिहास से हो तो MA इतिहास से 50% अंक और बीएड 50% अंक होने चाहिए।
(बीएड में आपके कौनसा सब्जेक्ट है,उसका कोई महत्व नहीं है)
➡️ प्रथम चरण की परीक्षा क्वालिफाई परीक्षा है,जिसे पास करना जरूरी है। इस परीक्षा में 300 अंकों के 100 प्रश्न होगें। सेलेब्स आप देख लेना कि 100 प्रश्नों के 6 पार्ट- रीजनिंग,मैथ्स, कंप्यूटर, जनरल जीके,इंग्लिश व एक भारतीय भाषा दिया हुआ है।
1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी।
पहले चरण की परीक्षा में क्वालिफाई के बाद दूसरे चरण की मुख्य परीक्षा आपके सब्जेक्ट की होगी। इसमें आब्जेक्टिव व लिखित दोनों प्रश्न आएंगे।
इसमें 60 प्रश्न आब्जेक्टिव 1-1 अंक के और 10 प्रश्न सब्जेक्टिव 4-4 अंक के होगे...इस प्रकार 100 नम्बर का पेपर होगा।
इसमें आब्जेक्टिव में 1/4 नेगेटिव मार्किंग होगी।
इसके बाद तीसरे चरण में 100 अंको का इन्टरव्यू होगा।
इसके बाद इन्टरव्यू के 15% नम्बर और दूसरे चरण की सब्जेक्ट की परीक्षा के 85% नम्बर मिलाकर मैरिट बनेगी।
TGT:-
➡️ इसमें आप बीए/बीएसी जो भी हो वो 50 अंकों से और बीएड 50% अंकों से होनी चाहिए।
इसमें बीए/बीएसी में कुल 50% तो होगे ही,साथ में बीए/बीएसी में आपके जो तीन सब्जेक्ट है, उनमें अलग-अलग 50% अंक भी होने चाहिए।
TGT के लिए CTET जरूरी है।
➡️ परीक्षा के लिए वही PGT वाली तीन प्रक्रिया है।
None Teaching:-
इसमे भी अलग-अलग पद हैं और सभी की अलग-अलग योग्यता है।
विज्ञप्ति में कम्पलिट डिटेल देख लेना। इनमें इन्टरव्यू नहीं है।
विज्ञप्ति आपको भेजी हुई है।
आयु,फीस,जाति प्रमाण पत्र वगैरह आदि सभी जानकारी अच्छे से पढ़ लेना तथा सेलेब्स को भी देख लेना