राजस्थान के उत्सव, त्यौहार व मेले (राजस्थान बोर्ड कक्षा 10)
1. गणगौर की सवारी में ईसर जी किसका प्रतीक है- शिव
2. किस विदेशी इतिहासकार ने गणगौर की सवारी का रौचक वर्णन किया है- कर्नल जैम्स टॉड
3. राजस्थान में तीज कहां की प्रसिद्ध है जयपुर
4. बूंदी का कजळी तीज त्यौहार कब मनाया जाता है भाद्रपद शुक्ल तृतीया
5. होली का त्यौहार कब मनाया जाता है फाल्गुन पूर्णिमा
6. राजस्थान में कोड़ा मार होली किस स्थान पर प्रसिद्ध है- भिनाय
7. लट्ठमार होली कहां पर खेली जाती है श्रीमहावीर जी
8. शेखावटी में होली के अवसर कौनसा नृत्य किया जाता है - गींदड़
9. पत्थरो की होली कहां पर खेली जाती है बाड़मेर
10. बाडमेर में होली के अवसर पर किसकी बारात निकाली जाती है ईलोजी
11. अक्षय तृतीया कब मनाई जाती है वैशाख शुक्ल तृतीया
12. बीकानेर का स्थापना दिवस कब होता है अक्षय तृतीया
13. जैनो का सबसे पवित्र एवं महत्वपूर्ण उत्सव कौनसा है पषण (भाद्रपद में)
14. पर्दूषण का अंतिम दिवस क्या कहलाता है- संवत्सरी
15. मुसलमानो के किस त्यौहार को बकरा ईद कहा जाता है - ईदुलजुहा
16. रमाजान की समाप्ति का दिन क्या कहलाता है - इदुल-फितुर
17. मुहर्रम के अवसर पर किसकी याद में ताजिये निकाले जाते है हुसैन इमाम
18. अन्नकुट का मेला किस स्थान पर आयोजित होती है - नाथद्वारा
19. बैणेश्वर का मेला कहां पर आयोजित होता है - डूंगरपुर
20. सहरिया जाति का कौनसा मेला बांरा में आयोजित होता है सीताबाड़ी
21. पुष्कर में मेले का आयोजन कब होता है कार्तिक पूर्णिमा
22. पुष्कर मेले की कौनसी परम्परा इसे विशेष बनाती है- दीपदान
23. जीणमाता का मंदिर कहां पर है रैवासा, सीकर
24. जीणमाता के मंदिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया हठड़
25. खाटुश्याम जी का मेला कब लगता है फाल्गुन शुक्ल दशमी से द्वादशी (सीकर)
26. भृतहरि का मेला कहां पर आयोजित होता है- अलवर
27. भूतहरि का मूल नाम क्या था गोपीचन्द
28. कल्याणजी का मेला किस राजा की स्मृति में आयोजित होता है चन्द्रगिरि के राजा डिग्व
29. डिग्गीपुरी का मेला कहां पर आयोजित होता है टोंक की मालपूरा तहसील
30. श्रीमहावीर जी के मेले का आयोजन किस स्थान पर होता है चन्दन गांव, सवाईमाधोपुर
31. बीकानेर के शासको की कुलदेवी कौन है करणी माता
32. चुहो का मंदिर कहां पर स्थित है- देशनोक
33. शीतला माता का मेला कहां पर आयोजित होता है शील की डूगरी गांव, चाकसू, जयपुर
34. किस देवी के मेले को बैलगाड़ी का मेला कहा जाता है शीतला माता का मेला
35. शीतला माता के मंदिर का निर्माण किसने करवाया - माधोसिंह
36. शीतला माता को उतर भारत में किस नाम से जाना जाता है महामाई
37. शीतला माता को पश्चिम भारत में किस नाम से जाना जाता है- माई अनामा
38. शीतला माता को राजस्थान में अन्य किस नाम से जाना जाता है- सैव्रल माता
39. कैलादेवी का मेला कहां पर आयोजित होता है त्रिकूट पर्वत, सवाईमाधोपुर
40. कैलादेवी मंदिर के सामने स्थित हनुमान मंदिर किस नाम से जाना जाता है- लांगुरिया
41. कैलादेवी को किसका अवतार माना गया है कृष्ण की बहिन योगमाया
42. कपिल मुनी का मेला कहां पर आयोजित होता है कोलायत, बीकानेर
43. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती मूलरूप से कहां के निवासी थे ईरान
44. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को किस नाम से जाना जाता है गरीब नवाज
45. ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती का उर्स कहां पर आयोजित किया जाता है- अजमेर
46. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में बड़ी देग किसने दान की अकबर
47. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में छोटी देग किसने दान की जहांगीर
48. सैयद फखरूद्दीन की दरगाह कहां पर है गलियाकोट, डूंगरपुर
49. गलियाकोट उर्स किस समुदाय के लिए धार्मिक आस्था का स्थल है- बोहरा सम्प्रदाय
50. राजस्थान का कौनसा मेला आदिवासियो का कुम्भ कहलाता है बेणेश्वर मेला
51. बेणेश्वर मेले का आयोजन कहां पर होता है नवातपुरा, आसपुर तहसील, दूंगरपुर
52. खलकाणी माता गर्दभ मेले का आयोजन कहां पर होता है भावगड बंध्या गांव, जयपुर
सार संग्रह: राजस्थान बोर्ड की पुस्तक कक्षा 10
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/RKS54Hks