1. सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (BADP)
🟢 शुरुआत 1986-87
🟣 पुनः प्रारंभ 1993- 94
🟠 केंद्र सरकार द्वारा संचालित
राजस्थान के 4 जिलों बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर के 16 उपखंडों में संचालन
2.मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम
➡️ शुरुआत 1986-87
➡️ मेवात के 3 जिले में अलवर, डीग, खैरथल- तिजारा के 14 खण्डों के 807 गांवों में
3. डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम
➡️ शुरुआत 2005-06
➡️ बीहड़ क्षेत्र के 8 जिलों में भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों के 2192 गांवों में
4. मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम
🔔 शुरुआत 2005-06
🔔 राज्य के 5 जिलों ब्यावर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ के 1746 गांवों में संचालन
✅ बजट 2024-25 में ब्रज क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के लिए 50 करोड़ की स्वीकृति दी थी
5. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (PM जनमन)
✔️शुरुआत 15 नवम्बर 2023
▪️राजस्थान का एक मात्र बारां जिले की सभी 8 पंचायत समितियों में कमजोर आदिवासी परिवारों को आवास निर्माण के लिए 2 लाख रुपए ओर शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए का अनुदान देय