नमस्कार साथियों
कल दिनांक 2 Nov. को आयोजित होने वाला "अभ्यास Paper 4" मेंटरशिप कार्यक्रम का दूसरा टेस्ट 11.00 AM से 2.00 PM तक आयोजित होगा।
जो साथी कल किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सकें वे इस टेस्ट को 3 Nov. को इसी समय आकर लिख सकते है।
प्रथम टेस्ट (2501) का परिणाम सोमवार को प्रातः जारी किया जाएगा।
प्रथम टेस्ट में शामिल रहे साथियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन उपरांत अपेक्षित सुधार हेतु सुझाव भी हमारे मेंटर्स द्वारा प्रदान किए जाएंगे ताकि आप निरंतर "अभ्यास" के माध्यम से स्वयं को परिष्कृत करते रहें।
मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक लाने का कोई शॉर्टकट नहीं है, केवल आपकी निरंतरता और तैयारी के प्रति गंभीरता ही इसका एकमात्र समाधान है।
जो साथी इस मेंटरशिप कार्यक्रम के प्रथम बैच में शामिल नहीं हो पाए है वे, 16 Nov. से प्रारंभ होने वाले 2nd बैच में प्रथम 2 टेस्ट निःशुल्क लिखकर अतिशीघ्र जुड़ने का प्रयास करें।
आग लगने पर कुआं खोदने वाली मानसिकता से बाहर निकलने का प्रयास करें,
नोटिफिकेशन का इंतजार नहीं करें, वरना जो इस दौड़ में जो आपसे पहले अपनी यात्रा प्रारंभ कर चुके है वे ही मकाम हासिल करेंगे और आपके हिस्से सिर्फ मलाल रह जाएगा।