नमस्कार साथियों ,
RAS 2024 के इंटरव्यू हेतु सफल सभी साथियों को बधाई, जैसा कि आपने RAS 23 का अंतिम परिणाम तो देख ही लिया होगा, अब हम सभी प्रकार के विश्लेषणों और चर्चाओं को समाप्त करते हुए केवल इंटरव्यू की तैयारी के संबंध में बात करते है।
कुछ बुनियादी प्रश्न है इंटरव्यू की तैयारी को लेकर जिन पर चर्चा करना उचित होगा ताकि हम सभी प्रकार के भ्रम और संदेहों का निराकरण कर सकें।
*कुछ प्रश्न जो मेरे मस्तिष्क में है आपसे साझा कर रहा हूं, आपके पास कोई प्रश्न हो तो साझा करें ताकि हम इन सब पर एक - एक करके चर्चा कर सकें .
1. इंटरव्यू की क्या तैयारी की जाए, काफी लोग बोलते है इसकी कोई तैयारी ही नहीं होती...
2. ये कोचिंग संस्थान इंटरव्यू की कार्यशाला और गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित कर रहे है, उनकी कुछ उपयोगिता भी है या ये सब फाइनल रिजल्ट में आपकी फोटो छापने का जुगाड मात्र है.??
3. ये मॉक इंटरव्यू कब, कहां और कितने देने चाहिए, कई लोगों ने केवल एक - दो मॉक दिए फिर भी अच्छी रैंक आई है !
4. सब ऐसा क्यों बोल रहे है कि इस बार इंटरव्यू ज्यादा निर्धारक है अच्छी रैंक हासिल करने के लिए, इस बार ऐसा क्या हुआ, पहले भी मैंस और इंटरव्यू के वेटेज का अनुपात तो एक सा ही रहा है !
5. हमने तो ग्रुप बना दिया है और अब हम ग्रुप डिस्कशन करेंगे और संडे को मॉक देके आएंगे, सब लोग यही कर रहे है, फिर ये तो बेस्ट तरीका है इंटरव्यू की तैयारी का ! क्यों?
5. में तो करेंट अफेयर्स और IR ऐसा तैयार करके जाऊंगा, कुछ भी पूछ ले सब बता दूंगा !!!
6. इंटरव्यू में जुगाड चलता है टाइम पर कर लो सब लोग यही बोल रहे है, सबसे बेस्ट तरीका है SDM बनने का !!!
7. में तो जॉब में हूं, ये इंटरव्यू प्रोग्राम जो कोचिंग मार्केट में चल रहे है उनको ज्वॉइन नहीं कर पाऊंगा, केवल मॉक देने आऊंगा !!!
8. इंटरव्यू तो बस किस्मत का खेल है, इसकी चाहे कोई कितनी तैयारी कर ले, मार्क्स तो बोर्ड के मूड पर डिपेंड है!!! और आप भी हमें ज्ञान मत दो!
ऐसे और भी संदेह हो सकते है आपके दिमाग में आप हमें साझा करें, हम इन सबके निराकरण हेतु एक निःशुल्क सेशन आयोजित करेंगे, और कोशिश करेंगे आपको एक उचित मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।
"टीम RISE"
Group Link :- https://t.me/INTERVIEWProgramme