नमस्कार साथियों
"अभ्यास Paper 4" के टेस्ट सीरीज और मेंटरशिप कार्यक्रम का 2nd बैच जो 16 नवंबर से प्रारंभ हुआ उसके प्रथम निःशुल्क टेस्ट का सफल आयोजन हो चुका है, इसमें लगभग 30+ अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
साथियों कल दिनांक *23 नवंबर को द्वितीय निःशुल्क टेस्ट* का आयोजन होना है।
जो साथी प्रथम निःशुल्क टेस्ट में उपस्थित नहीं हो सके वे कल आएं और टेस्ट लिखें।
आप इस कार्यक्रम में अपनी निरंतरता बनाए रखें, हम भी पूरा प्रयास करेंगे कि आपकी तैयारी को और अधिक बेहतर बनाया जाए साथ ही आपके प्रदर्शन में निरंतर सुधार हेतु बेहतरीन मेंटरशिप प्रदान कर सकें।
वर्तमान में आपको जो पाठ्य सामग्री ग्रुप में साझा की जा रही है, उसके संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।
:- इस पाठ्य सामग्री के समृद्धिकरण का कार्य जारी है, जो बहुत जल्द समाप्त होते ही आपको अपडेटेड स्टडी मैटेरियल साझा कर दिया जायेगा जिसमें निम्न बातों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा =
1. फिलहाल आप *हिंदी ग्रामर में राघव प्रकाश को* ही फॉलो करें हमारी टीम द्वारा ग्रामर के सभी 12 टॉपिक्स पर अतिरिक्त सामग्री जो राघव प्रकाश में नहीं है और अक्सर आयोग द्वारा पूछी जाती है, को हिंदी ग्रंथ अकादमी, सोहन दान चारण और इंदिरा अशोक आदि पुस्तकों के संकलन से तैयार कर *RISE PDF के माध्यम से आपके प्रथम रिवीजन टेस्ट के बाद साझा किया जाएगा।*
2. English Grammar के टॉपिक्स को आप जिस पुस्तक से वर्तमान में पढ़ रहे है, फिलहाल उसको ही फॉलो करें, प्रथम रिविजन टेस्ट के बाद हम आपको *Error Correction Based ग्रामर के रूल्स पर आधारित इंगलिश ग्रामर की* एक बुकलेट साझा करेंगे ताकि आप भरी भरकम नियमों को याद रखने के बजाय आसान तरीकों से Error Find कर सकें।
3. English Vocabulary पार्ट के लिए हमने आपको जो RISE PDF साझा की है उनको फॉलो करें, *बहुत जल्द आपको RPSC Old Paper's ( All Exams) को समाहित करते हुए Vocab बेस्ड* ऐसा कॉन्टेंट उपलब्ध करवाएंगे जिसको पढ़ने के बाद आप अधिकतम प्रश्न सही कर सकें।
साथियों इस Content Enrichment की पूरी प्रक्रिया में हमारी टीम काफी मेहनत कर रही है, आपसे अपेक्षा है कि आप अपने प्रत्येक टेस्ट से पूर्व इसका गंभीरता से अध्ययन करके आएंगे।
साथियों हम आपसे यह भी अपेक्षा करते है कि आपने RAS बनने का जो सपना संजोया है, उसको मुक्कमल करने के लिए आप इस यात्रा में स्वयं के प्रति ईमानदार बने रहेंगे और नियमित रूप से टेस्ट लिखेंगे।
शुभकामनाओं सहित
Team RISE